हिमाचल घूमने का प्रोग्राम है तो थोड़ा रुक कर जाएं, रविवार तक भारी बारिश का अलर्ट

Saturday, Jul 21, 2018 - 02:39 PM (IST)

शिमला: अगर आप हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। क्योंकि रविवार तक यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में दो दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में 25 जुुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को भी राजधानी में आधा घंटा बारिश हुई। शहर में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।  


उल्लेखनीय है कि भोरंज में 50, जुब्बड़हट्टी में 41, कुफरी में 40, कसौली में 37, सरकाघाट में 24, डलहौजी में 23, मनाली में 22 और पालमपुर में 6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.0, भुंतर में 34.2, हमीरपुर में 34.1, सुंदरनगर में 33.9, कांगड़ा में 33.0, बिलासपुर में 32.4, चंबा में 31.4, नाहन में 30.4, सोलन में 29.5, धर्मशाला में 28.2, शिमला में 25.6 और कल्पा में 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Ekta