Himachal: आंगनबाड़ी में 13 पदों पर होगी भर्ती! इस दिन होगा Interview

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:51 AM (IST)

आनी, (ब्यूरो): बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी ने कहा कि आनी की खणी व कराना पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के 3 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा डिंगीचार, रोपा, टकरासी, कराणा-1, कराणा, पलेही, मुहान, लगोटी व कुठेड़ पंचायतों में सहायिकाओं के 10 पद भरे जाएंगे।

इसके लिए संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के क्षेत्र की पात्र महिला सभी वांछित प्रमाण पत्रों सहित सादे कागज पर 20 दिसम्बर तक आवेदन जमा कर सकती हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 दिसम्बर को एस.डी.एम. कार्यालय आनी में होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News