हिमाचल को आपदा से निपटने के लिए केंद्र से मिले 163 करोड़

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:10 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश को आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार से 163 करोड़ रुपए मिले हैं। इस राशि से प्रदेश में कोविड-19, मानसून के दौरान बाढ़ व आपदा से हुए नुक्सान की भरपाई हो सकेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए इसकी सिफारिश 15वें वित्तायोग की तरफ से की गई थी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 3,680 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि राज्य में अभी भी 1402 एक्टिव केस हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार को बढ़ी राशि खर्च करनी पड़ रही है। इसके अलावा राज्य में बरसात एवं प्राकृतिक आपदा के कारण चल एवं अचल संपत्ति को 1161.73 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है। इस दौरान 481 लोगों की जान भी गई है। इसमें बिलासपुर जिले में 28, चम्बा में 62, हमीरपुर में 23, कांगड़ा में 37, किन्नौर में 54, कुल्लू में 39, लाहौल-स्पीति में 29, मंडी में 40, शिमला में 69, सिरमौर में 31, सोलन में 39 और ऊना में 30 लोगों की जान गई है।

बरसात के दौरान 13 लोग हुए लापता

बरसात के दौरान प्रदेश में 627 लोग घायल और 13 लापता भी हुए हैं। राज्य में 794 पशुधन को भी नुक्सान पहुंचा है तथा 1104 घर आंशिक या पूरी तरह और 18 दुकानें, 9 लेबर शैड एवं 8 गऊशालाओं को नुक्सान पहुंचा है। इससे लोगों को 131.9 करोड़ रुपए का नुक्सान पहुंचा है। राज्य में बरसात से लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा चपत लगी है। लैंड स्लाइड की घटना से विभाग को 686.95 करोड़ का नुक्सान झेलना पड़ा है। इसी तरह जल शक्ति विभाग को 346.76 करोड़ रुपए की क्षति पहुंची है। बिजली विभाग को 608 करोड़, स्वास्थ्य विभाग 60 लाख, शिक्षा विभाग 19.45 लाख, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग 102.1 करोड़ की क्षति पहुंची है।

केंद्र को भेजी जाएगी रिपोर्ट

राज्य में बरसात से हुए नुक्सान की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। ऐसे में भविष्य में राज्य को बरसात से हुए नुक्सान के लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद मिलने की संभावना है, जिसके लिए केंद्रीय टीम जल्द प्रदेश का दौरा कर सकती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News