हिमाचल की पहली Rail Line के दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण शुरू (Video)

Wednesday, Jul 10, 2019 - 01:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के लिए दूसरे चरण का भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है। अब 50 गांव के प्रभावितों को मुआवजा मिलेगा। अब तक इसके तहत 3 गांवों के प्रभावितों को 11 करोड़ रुपए के चेक बांट दिए गए हैं। पहले चरण में चयनित 10 गांव के प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित करने के बाद अब बैहल से लेकर बरमाणा तक चयनित किए गए 50 गांव के प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस रेलवे लाइन के दूसरे चरण के सर्वे के तहत प्रभावितों को मुआवजा राशि के चेक बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भू अर्जन अधिकारी रेलवे एवं तहसीलदार बिलासपुर जय गोपाल शर्मा ने खेरियां, लखाला और बैहल के प्रभावितों को 11 करोड़ के मुआवजे राशि के चेक बांटे।



 

Ekta