राष्ट्रीय जूनियर खोखो प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीमें रवाना

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 01:17 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : उड़ीसा के भुवनेश्वर में 22 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर खोखो प्रतियोगिता के लिए आज 24 सदस्यीय टीम स्वारघाट से हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वारघाट से रवाना की साथ दोनो टीमों को जीत का आशीर्वाद भी दिया। टीम के मैनेजर चुनीलाल ने बताया की छात्र वर्ग की जूनियर तीन में जिला बिलासपुर के सात, सोलन के दो तथा शिमला, सिरमौर व मंडी से एक एक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वही छात्राओं की टीम में मंडी जिला से चार, बिलासपुर से तीन, हमीरपुर से दो तथा सोलन, सिरमौर व शिमला से एक एक छात्रा भाग ले रही है। टीमों के साथ दो कोच तथा दो मैनेजर भी जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय जूनियर खोखो प्रतियोगिता 22 सितंबर से 26 सितंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News