12 जनवरी से शुरू हो रहीं ये परीक्षाएं, HPTSB ने जारी किए एडमिट कार्ड
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 09:26 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 12 जनवरी से आरंभ हो रही बहुतकनीकी इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग परीक्षाओं में अपीयर होने वाले एन-17 स्कीम के नियमित तथा री-अपीयर विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे विद्यार्थी जो अपना अध्ययन पूरा कर चुके हैं और जिनके री-अपीयर शेष रहते हैं, वे अपना एडमिट कार्ड स्टूडैंट डैशबोर्ड के द्वारा डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो विद्यार्थी संस्थान में अध्ययरत्त हैं, वे अपने एडमिट कार्ड अपने संबंधित संस्थान से परीक्षा आरंभ होने से पूर्व समयानुसार प्राप्त कर लें। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा के मुताबिक 7799 विद्यार्थियों के लिए करीब 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
21 मई को पैट व 28 मई को लीट परीक्षा
तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023 में राजकीय बहुतकनीकी तथा निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम सैमेस्टर तथा तृतीय सैमेस्टर में प्रवेश हेतु बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट के लिए तिथियों का निर्धारण कर लिया है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने कहा कि पैट परीक्ष 21 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा लीट परीक्षा 28 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। उक्त प्रवेश परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन प्रवेश फार्म तथा शुल्क भरने की प्रक्रिया मार्च/अप्रैल 2023 से आरंभ होगी, जिसकी तिथियों के बारे में बोर्ड अलग से सूचना जारी करेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here