Himachal: कैदी को ताजमहल देखने की थी ख्वाहिश, पुलिसकर्मी हथकड़ी लगाए ले आए आगरा
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 09:47 AM (IST)
हिमाचल: हिमाचल से एक गजब तरह का मामला सामने आया है। आपको बदा दें कि एक कैदी की आगरा में ताजमहल देखने की ख्वाहिश थी तो पुलिसकर्मी उसे हथकड़ी डालकर ताजमहल देखने ले आए।
पुलिस कैदी को आगरा पेशी पर लाए थे। टिकट खरीद कर प्रवेश का प्रयास किया पर सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया। लोगों ने उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
वीडियो बनाने पर मोबाइल छीनने लगे पुलिसकर्मी
लोगों ने जब कैदी को हथकड़ी लगी देखी तो उन्होनें वीडियो बनाना शुरु कर दिया तब पुलिसकर्मी उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। वीडियो में कैदी को हथकड़ी लगी दिख रही है पर पुलिसकर्मी उसे खुला छोड़ कर चलते दिख रहे हैं।
हिमाचल पुलिस की यह कारगुजारी देख स्थानीय लोगों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों की संख्या बढ़ने पर स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा कर वहां से निकाल दिया। सिपाहियों की भाषा शैली से वो हरियाणा के लग रहे हैं, हालांकि वीडियो बनाने वाले ने उनके हिमाचल का होने की जानकारी दी है।