हिमाचल पुलिस ने आरंभ की पुलिस कैडेट योजना, छात्राओं ने सीखे ट्रैफिक कंट्रोल के गुर

Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:06 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : एनसीसी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी स्कूलों में पुलिस कैडेट योजना आरंभ की कर दी है। इस योजना के तहत पुलिस ने पांच स्कूलों में पुलिस कैडेट योजना आरंभ की है ताकि देश का भविष्य भावी युवा पीढ़ी छात्र जीवन में ही सुशिक्षित होने के साथ -साथ सभ्य अच्छी नागरिक बन कर देश के विकास एवं प्रगति के भागीदार बन सकें। इस योजना के तहत केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार अब सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से जागरूक किया जा रहा है जिसके लिये स्कूलों में स्टूडैंट पुलिस कैडेट विंग तैयार किये जा रहे हैं।

बिलासपुर जिला में इस समय पांच स्कूलों में यह एसपीसी विंग तैयार हो चुके हैं । जिनकों पुलिस कार्यप्रणाली से परिचित करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस विभाग ने स्थानीय सीनियर सकेंडरी गर्ल्ज स्कूल की स्टूडैंट पुलिस कैडेट विंग के लिए ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की जानकारी देने का आयोजन किया जिसमें 36 छात्राओं ने बारी बारी से नगर के सबसे व्यस्ततम चौक पर ट्रैफिक संचालन के गुर सीखे। छात्राओं ने वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने बारे तथा दोपहिया वाहन सवारों को हैल्मेट लगाने के लिये प्रेरित किया । छात्राओं ने वाहन चालकों को नशा करके वाहन चलाने से परहेज करने की अपील भी की । वहीं, ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों फूल व गुब्बारे भी भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा इकाई प्रभारी सजीव पुंडीर ने किया।

Edited By

Simpy Khanna