हिमाचल पुलिस भर्ती: एक नहीं 13 केंद्रों में होगी लिखित परीक्षा, जानिए अहम बातें

Thursday, Aug 29, 2019 - 12:38 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के बाद रद्द हुई लिखित परीक्षा 8 सितम्बर को 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। अब पुलिस इस परीक्षा को कड़ी निगरानी में करवाने जा रही है। इसी के चलते इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही दिए जाएंगे। एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने एस.पी. कार्यालय में बताया कि यह परीक्षा पालमपुर उपमंडल के 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। इसमें विला केमेलिया, कृषि विश्वविद्यालय, विशाल रेजेंसी, के.एल.बी. गल्स कॉलेज, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पालमपुर, सेंट पॉल स्कूल पालमपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नर्सिग कॉलेज पालमपुर, कैंब्रिज सी.सै. स्कूल पालमपुर, जी.एस.एस. राजपुर, जी.जी.एस.डी. कालेज राजपुर, अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर, माऊंट कार्मल स्कूल पालमपुर, रा.व.मा.पा. छात्रा पालमपुर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई जाएगी। एस.पी. ने कहा कि परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा ताकि 12 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकें।

अभ्यर्थी के आरोपों की होगी जांच

वीरवार को एस.पी. कार्यालय में पुलिस भर्ती में चालक पद पर आवेदन करने वाले युवक के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए वीडियो खंगाली जाएगी। यदि उसके भी आरोप सही साबित हुए तो नियमानुसार उसे भी लिखित परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि हमारे रिकॉर्ड में युवक ड्राइविंग टैस्ट में फेल है जबकि अभ्यर्थी ने पास होने का दावा किया है। इसकी सच्चाई जानने के लिए कमेटी व अभ्यर्थी की उपस्थिति में वीडियो फुटेज चैक की जाएगी।

Ekta