हिमाचल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 3.846 किलो चरस सहित 4 गिरफ्तार

Wednesday, Nov 22, 2017 - 10:28 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्ल जिला में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को 3.846 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुलिस की एक टीम ने बुधवार को सुबह के समय पार्वती घाटी के सूमारोपा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी को पुलिस ने जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 3 किलो 25 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में धरे गए 3 आरोपी पंजाब राज्य के हैं। आरोपियों की पहचान  सुमित जिंदल (29) निवासी शिवपुरी मुहल्ला, तहसील धुरी जिला संगरूर पंजाब, राज कमल (40) निवासी वार्ड नंबर 7 तहसील धूरी जिला संगरूर और विकास कुमार (45) निवासी वार्ड नंबर 7 तहसील धुरी जिला संगरूर के रूप में हुई है। 

लारजी पुल के पास 821 ग्राम चरस  सहित एक धरा
दूसरे मामले में पुलिस ने लारजी पुल के पास नाके के दौरान एक व्यक्ति से  821 ग्राम चरस की बरामद की है। आरोपी की पहचान संजू कुमार (35) निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों ने उन ठिकानों का भी खुलासा किया है जहां से उन्होंने चरस की खेप खरीदी थी। अब पुलिस एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 29 के तहत खेप बेचने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।