हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलता, लाखों की नकदी सहित दबोचा बाइक सवार

Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:50 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): मंगलवार को हिमाचल पुलिस ने पंजाब सीमा पर एक व्यक्ति को 4 लाख रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी सुभाष राणा ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर पंजाब बॉर्डर से सटे हुए सभी प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी की गई है। ढांगूपीर-माजरा मार्ग पर पुलिस ने नाके के दौरान पठानकोट से हिमाचल में दाखिल होते हुए बाइक सवार दिनेश कुमार पुत्र रमन लाल निवासी पटेल चौक पठानकोट (पंजाब) की तलाशी ली। इस दौरान उससे उक्त राशि बरामद की गई है। 

जसूर में जीप से 3.46 लाख रुपए बरामद
वहीं दूसरे मामले में निर्वाचन विभाग द्वारा गठित उडऩदस्ते की टीम ने नूरपुर के निकट जसूर में लगाए नाके के दौरान 3,46,460 रुपए की नकदी बरामद की। उडऩदस्ते टीम के प्रभारी एवं विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता राजीव महाजन की अगुवाई में टीम ने जसूर में लगाए नाके के दौरान जीप (एच.पी. 53ए 1062) को रोका व तलाशी के दौरान जीप में सवार शम्मी कुमार निवासी बैजनाथ से ये राशि बरामद की।