हिमाचल के पर्यटन उद्योग को राहत, GST घटने से ये सब हुआ सस्ता

Thursday, Nov 16, 2017 - 12:03 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें लागू हो गई हैं। बुधवार से पूरे देशभर में जीएसटी की नई दरों को लागू किया गया। जीएसटी काउंसिल द्वारा कुछ दिन पहले हुई बैठक में दरों में संशोधन किया गया था। जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने नई दरों को लागू करने की इजाजत दे दी है। जीएसटी घटने से कुछ चीजें सस्ती हुई हैं। बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। हालांकि मतदान हो चुका है, लेकिन फिर भी 20 दिंसबर तक यह लागू रहेगी। क्योंकि 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा। 


हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय को मिलेगी राहत
खास बात यह है कि जीएसटी की नई दरों से हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय को राहत मिलेगी। इसके चलते होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने खान-पान पर जीएसटी की दर को 18 से 5% कर दिया है। 7500 रुपए या इससे अधिक के रूम रेंट वाले होटलों के लिए इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के साथ जीएसटी की दर 18% तय की गई है। उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल ने 177 आइटम पर दरों में संशोधन किया था। इन दरों को 28% से घटाकर 18 से 5% तक किया गया। इसके अलावा कुछ आइटम पर जीएसटी 18% से कम किया गया है। इसकी पुष्टि एसीएस आबकारी एवं कराधान तरुण कपूर ने की है।