हिमाचल के इस जिले में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर

Saturday, Jul 08, 2017 - 04:01 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल में बिलासपुर के कंदरौर में विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर बनने जा रहा है। महर्षि पराशर की तपोस्थली एवं पांडवों की शरणस्थली रहे कंदरौर में करीब 121 मीटर ऊंचे शिव मंदिर का निर्माण हो रहा है। खास बात यह है कि निर्माण कार्य इसी महीने से शुरू हो जाएगा। मंदिर के महंत बाबा जोगिंदर पुरी ने बताया कि इसका निर्माण खजुराहो की शैली और सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर होगा। 


इस मंदिर की ऊंचाई सोलन के जटोली मंदिर से करीब 26 फुट अधिक होगी
उन्होंने बताया कि इस मंदिर की ऊंचाई सोलन जिला के जटोली मंदिर से करीब 26 फुट अधिक होगी। कंदरौर में स्थित शिव मंदिर पांडव कालीन है जिसके मंदिर परिसर में अवशेष के तौर पर इसका गुमंद पड़ा हुआ है। लेकिन उसी जगह पर शिव भक्तों ने नए मंदिर का निर्माण करीब 40 साल पहले किया था। इस निर्माण के लिए करीब 3 से 5 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी। यह राशि शिव भक्त व जन सहयोग से जुटाई जाएगी।