हिमाचल के इस जिले के स्कूलों में फलफूल रहा पैसे कमाने का धंधा

Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:19 PM (IST)

चंबा: चंबा जिला के भरमौर में निजी स्कूलों के नाम पर पैसे कमाने का धंधा खूब फलफूल रहा है। दरअसल यहां अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने वाले अभिभावक यह भी जानकारी हासिल करना जरूरी नहीं समझते कि जिन स्कूलों में वे मोटी फीस अदा करके बच्चों को पढ़ा-लिखा रहे हैं उनमें योग्य अध्यापक हैं भी या नहीं। इस बारे में वे जानकारी हासिल करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 


आधा दर्जन स्कूलों का किया मुआयना
इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला में चल रहे विशेष अभियान के तहत जिला परियोजना अधिकारी की अगुवाई में गठित औचक निरीक्षण टीम ने भरमौर का दौरा किया और आधा दर्जन स्कूलों का मुआयना किया। तभी कई स्कूलों में अधिकारियों को खामियां नजर आई। बताया जाता है कि कुछ स्कूलों में शिक्षक तैनात नहीं थे। एक स्कूल में तो एक ही कमरे में 2-2 कक्षाएं चलाई जा रही थी। ऐसे में उक्त स्कूलों की व्यवस्था को देखकर यह साफ पता चलता है कि यहां जितनी संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उनके मुकाबले इनमें सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई। सुमन मिन्हास ने कहा कि इन स्कूलों की कमियों के बारे में रिपोर्ट तैयार करके उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग को सौंप दी जाएगी।