हिमाचल के 3 जिलों में गेहूं की पिसाई में कथित घोटाले का हुआ पर्दाफाश

Monday, Mar 27, 2017 - 02:53 PM (IST)

हमीरपुर: गेहूं की पिसाई में कथित घोटाले का पर्दाफाश हो गया है। राज्य के 3 जिलों हमीरपुर, ऊना और कुल्लू में पी.डी.एस. सिस्टम के मिल मालिकों को जो गेहूं पिसाई के लिए दी गई थी, उन्होंने न तो वह डिपुओं को सप्लाई की और न ही मिल मालिकों के पास पहुंची। इन जिलों में बीते दिनों मिल मालिकों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सरकार ने एस.डी.एम. के माध्यम से जांच कमेटियों का गठन किया था। जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि इन जिलों में जिन मालिकों को विभाग द्वारा गेहूं पिसाई के लिए सप्लाई की गई थी उसमें कथित तौर पर अनियमितता बरती गई है। ऐसे में अब अनियमितता बरतने वाले मालिकों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


केंद्र ने दिसम्बर में बंद कर दी थी आटे की सप्लाई
ए.पी.एल. राशनकार्ड धारकों को जनवरी से आटा देने पर रोक लगा दी थी लेकिन विभाग के गोदामों में गेहूं का अधिक स्टॉक होने के कारण विभाग इसे सदुपयोग में लाना चाहता था। लिहाजा विभाग ने संबंधित जिलों को भी इसकी सप्लाई कर दी। सरकार के ध्यान में मामला आया कि मिल मालिकों ने आटा आगे डिपुओं को जारी नहीं किया तो गेहूं का क्या किया। विभाग ने यह जानने के लिए संबंधित मालिकों पर जांच बैठा दी थी, जिसके बाद अब जांच पूरी की जा चुकी है।