हिमाचल की बेटियां बैंकॉक में बुलंद करेंगी भारत का झंडा

Saturday, Apr 22, 2017 - 02:36 PM (IST)

बिलासपुर: हैंडबाल की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (आईएचएफ) एशिया इंटर कॉन्टिनैंटल कप आगामी 24 से 28 अप्रैल तक बैंकॉक-थाईलैंड में होगा। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की दो खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। इनमें बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाली मेनिका और निधि शामिल हैं। बताया जाता है कि पिछले वर्ष मेनिका की कप्तानी में ढाका (बंगलादेश) में हुई अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में भारत की हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। जबकि निधि ने बतौर उप कप्तान अपनी भूमिका निभाई थी। 


बैंकॉक में बुलंद करेंगी भारत का झंडा
हैंडबाल संघ के महासचिव डा. प्रवेश मौंटी, हैंडबाल कोच सचिन चौधरी और स्नेहलता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हैंडबाल टीम में बिलासपुर जिला की मोरसिंघी पंचायत में चल रही हैंडबाल नर्सरी की 2 महिला खिलाड़ी मेनिका व निधि भी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष विधायक बंबर ठाकुर ने इन दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि मेनिका व निधि ढाका में किया गया प्रदर्शन दोहराएंगी व निश्चय ही इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर भारतीय महिला हैंडबाल टीम बैंकॉक से भी स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगी।