हिमाचल की बेटी बनी IAS Officer, हासिल किया 439वां रैंक

Thursday, Jun 01, 2017 - 04:56 PM (IST)

डलहौजी (चंबा): हिमाचल के डलहौजी की इस बेटी के सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित किया गया। शिखा ने इस परीक्षा में 439वां रैंक हासिल किया है। यह उनकी तीसरी कोशिश थी। वह मूलरूप से डलहौजी की रहने वाली है, उसकी शादी पंजाब के अमृतसर के जश्नदीप सिंह रंधावा से हुई है, जो कि खुद आईपीएस है और इस समय हरियाणा के करनाल में एसपी के पद पर तैनात है। शिखा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेट हार्ट स्कूल डलहौजी से की है। साथ ही शिखा ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीडीएस की है।


आईएएस अधिकारी बनना हमेशा से था सपना
उसने बताया कि आईएएस अधिकारी बनना हमेशा से उनका सपना था। शिखा के पिता बलदेव खोसला लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत हैं और वर्तमान में वे लेखक एवं कला मंच के महासचिव के रूप में समाज सेवा में जुटे हुए है। उसकी मां प्रवेश खोसला गृहिणी हैं। शिखा ने कहा कि लड़की और लड़कों में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। अगर आप दोनों को मौका देते हैं तो आप देख सकते हैं कि लड़की कितना आगे निकल सकती हैं, जो देश के लिए भी अच्छा है।