हिमाचल की 7 दवाइयों के सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया Drug Alert

Tuesday, Jul 09, 2019 - 11:50 AM (IST)

सोलन (पाल): प्रदेश में 7 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में 25 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें 7 दवाइयां हिमाचल में ही बनी हैं। प्रदेश में लगे एक उद्योग के ही दवा के 2 सैंपल फेल हुए हैं। देश में सबसे अधिक सैंपल उत्तराखंड में बनी 9 दवाओं के फेल हुए हैं। इस मामले में हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर है। इनके अलावा मध्य प्रदेश की 3, गोवा, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, तमिलनाडु, बिहार व पश्चिम बंगाल की एक-एक दवा के सैंपल फेल हुए हैं। इस बार बी.पी., एंटीबायोटिक, गैस, चर्म रोग, पेट दर्द व नींद की दवा के सैंपल फेल हुए हैं। सी.डी.एस.ओ. ने देश में 843 दवाओं के सैंपल लिए थे, जिसमें से 25 दवाइयां गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरीं। 

सी.डी.एस.ओ. से मिली जानकारी के अनुसार क्रीसैंट थेराप्यूटिक्स झाड़माजरी की टेल्मिसर्टान का बैच नंबर 78 टी.एम.एल. 18002, साइटैक मेडिकेयर कालाअंब की एमोक्सीलाइन एंड पोटाशियम क्लावूलनेट का बैच नंबर एस.बी.पी.टी. 4321, जी लैबोरेट्रीज पांवटा साहिब की पैंटोप्राजोल इंजैक्शन बैच नंबर 318-7, ग्रांपस लैबोरेट्रीज कालाअंब की नियोमाइसीन सल्फेट पोलीमिक्सिन बी. सल्फेट एंड बैसिट्रासिन जिंक पाऊडर का बैच नंबर जी.एल.ई.पी. 181020, ग्रांपस लैबोरेट्रीज कालाअंब की नियोमाइसीन सल्फेट पोलीमिक्सिन बी. सल्फेट एंड बैसिट्रासिन जिंक पाऊडर का बैच नंबर जी.एल.ई.पी. 181006, रेडिको रैमेडीज बरोटीवाला की ड्रोटावेरिन हाइड्राक्लोराइड का बैच नंबर डी.टी.बी. 003 तथा मेडिपोल फार्मास्यूटिकल बद्दी की अल्प्राजोलम का बैच नंबर टी.ए.जैड.पी. 002 का सैंपल फेल हुआ है।
 

Ekta