हैरान कर देगा हिमाचल की जांबाज़ बेटी का ये वीडियो, आगरा में लहराया परचम (Video)

Thursday, Dec 06, 2018 - 05:33 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की एनसीसी छात्रा ने आगरा में परचम लहराया है। एनसीसी छात्रा काजल जस्टा ने अपनी इस मेहनत से कालेज के नाम एक उपलब्धि हासिल की। बताया जा रहा है कि आगरा में आयोजित हुई राष्ट्रीय पेरा बेसिक कोर्स में एनसीसी छात्रा काजल जस्टा ने एयरक्राफ्ट से 1250 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर उपलब्धि पाई। 

1250 फीट की ऊंचाई से एयरक्राफ्ट से लगाई छलांग

महाविद्यालय नाहन में अध्ययनरत एनसीसी कैडेट काजल को इस कैंप के लिए चुना गया था। इस कैंप के लिए चयनित होने वाली काजल हिमाचल व चंडीगढ़ के डायेक्टरेट के एकमात्र एनसीसी कैडेट थी। कॉलेज की प्रिंसिपल डा. वीना राठौर ने बताया कि काजल जस्टा ने 1250 फीट की ऊंचाई से एयरक्राफ्ट से छलांग लगाकर उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर से 27 नवंबर तक आगरा में इस कैंप का आयोजन किया गया था। अहम बात यह थी कि हिमाचल व चंडीगढ़ डायरेक्टरेट से काजल एकमात्र छात्रा थी, जिसका चयन आगरा में कैंप के लिए हुआ था। प्रिंसिपल ने इस उपलब्धि के लिए काजल को बधाई दी।
 

Ekta