Himachal: शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव, पापा से लिपटकर रोई बेटी, किया आखिरी सैल्यूट
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:02 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान कुलदीप चंद की पार्थिव देह रविवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची। जैसे ही गांव में उनका पार्थिव शरीर पहुंचा, पूरे माहौल में गम और गर्व का संगम देखने को मिला। गांव के सैकड़ों लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्र हुए।
गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने देशभक्ति के नारे लगाए। लोगों ने फूल बरसाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। जैसे ही सेना के जवान शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह को घर लाए तो मौके पर चीखोपुकार मच गई। वहीं पिता की पार्थिव देह से लिपट कर बेटी जोर-जोर से रोई। वहीं इसके बाद उसने जय हिंद बोल कर पिता को आखिरी सैल्यूट किया। यह देखकर मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।
सेना के जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी। हर आंख नम थी, लेकिन चेहरे पर शहीद के बलिदान के लिए गर्व भी साफ दिख रहा था। शहीद कुलदीप चंद छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं। उनके परिवार और गांव वालों का कहना है कि उन्हें कुलदीप के बलिदान पर गर्व है, लेकिन यह दुख कभी नहीं मिटेगा।