Himachal: मां बगलामुखी रोपवे तीन दिन के लिए रहेगा बंद, जानिए क्या है वजह ?
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:24 PM (IST)

मंडी, (ब्यूरो)। अगर आप माता बगलामुखी के दर्शनों के लिए रोप-वे के जरिए जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भक्तों की सुविधा का यह खास साधन, रोप-वे, अगले सप्ताह तीन दिनों के लिए अपनी सेवाएं स्थगित करने जा रहा है।
रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन (RRDTC) ने घोषणा की है कि आवश्यक त्रैमासिक रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण इस रोप-वे का संचालन 22 अक्तूबर से शुरू होकर 24 अक्तूबर तक पूरी तरह से बंद रहेगा।
कॉर्पोरेशन के उपमहाप्रबंधक, मुनीष साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रोप-वे की कार्यक्षमता को बेहतरीन बनाए रखने के लिए यह नियत कार्य बेहद जरूरी है।
लिहाजा, इन तीन दिनों के दौरान माता के मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को अन्य विकल्पों का सहारा लेना होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन तिथियों को ध्यान में रखकर बनाएं।