हिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद जमी झीलें, पहली बार माइनस सात डिग्री पहुंचा केलांग का पारा(Video)

Monday, Nov 11, 2019 - 03:24 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल की चोटियों में भारी बर्फबारी के बाद केलांग का पारा पहली बार माइनस सात डिग्री तक लुढ़क गया है। जनजातीय जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चोटियों की तलहटी में बनी सूरजताल, चंद्रताल समेत अन्य झीलों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। बर्फबारी के चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल पाइप जाम हो गए हैं। रविवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में धूप खिली रही। हालांकि मनाली-लेह हाईवे अभी भी बहाल नहीं हो पाया है। इसके अलावा चोटियों पर पारा माइनस 15 डिग्री तक पहुंच गया है। जनजातीय जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 

14 नवंबर से प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार 13 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। 14 नवंबर से फिर मौसम बिगड़ेगा। 16 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

Ekta