Himachal: इस स्वतंत्रता दिवस पर किसको मिला सम्मान पुरस्कार, जानें

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 03:46 PM (IST)

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में आयोजित किया गया। सुबह करीब 11:00 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

इनको मिला सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल गौरव, प्रेरणा स्रोत और विशिष्ट सम्मान पुरस्कार दिए गए। पालमपुर के डॉ. राकेश कुमार, पद्मश्री महेश वर्मा और सुंदरनगर के सत्य प्रकाश शर्मा को प्रेरणा स्रोत सम्मान दिया गया। कुल्लू के केहर सिंह, सोलन के केशव राम, सहायक आयुक्त कर एवं आबकारी विभाग पूनम ठाकुर को हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजा गया। केबीसी फेम शिमला के अरुणोदय शर्मा को विशिष्ट व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग को सिविल सेवा पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढे़ं- मनाली जा रही कार टीप के पास खाई में गिरी, 1 की मौके पर मौत

इस दौरान सीपीएस आशीष बुटेल, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, देहरा विधायक कमलेश ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। साथ ही  विभिन्न जिलों से आए कलाकारों की ओर से लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News