Himachal: कुठेड़ा के कार्तिक शर्मा एयरफोर्स में हुए चयनित, हासिल की 234वीं रैंक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 02:54 PM (IST)

घुमारवीं, (जम्वाल): राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की 155वीं कोर्स परीक्षा के परिणाम में उपमंडल घुमारवीं के तहत पंचायत कुठेड़ा के कार्तिक शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। कार्तिक ने इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग ब्रांच में चयन प्राप्त कर ऑल इंडिया 234 रैंक हासिल की है।

कार्तिक विद्यासागर और निशु देवी के सुपुत्र हैं। उनके चयन की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने कार्तिक की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्तिक ने बताया कि यह सफलता कठोर मेहनत, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास का परिणाम है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ एस.एस.बी. इंटरव्यू, मैडीकल और अनेक चरणों को पार कर उन्होंने यह गौरव हासिल किया।

उनकी यह उपलब्धि न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है और यह सिद्ध करती है कि अनुशासन, लगन और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M