हिमाचल में मूसलाधार बारिश ने मचाया कहर, 2 और लोगों की मौत

Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:24 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में मानसून पहुंचने से पहले ही मूसलाधार बारिश ने कहर मचा रखा है। सोमवार को इससे दो और लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंडी, रामपुर, कुल्‍लू में लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां बाजार में पानी घुस गया है जबकि सड़कें नदी में तब्दील हो गई है। इसका पानी साथ लगते इलाकों में घुस गया है। वहीं, रामपुर में भी रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है। 



2 और लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि सोमवार को किन्नौर जिले की रोपा पंचायत के थोरोपा में सिंचाई करते हुए भूस्खलन की चपेट में आकर एक महिला मलबे में दब गई। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव मलबे से निकाला गया। वहीं, सिरमौर के रेणुका में दुनोई पुल के पास कार पर चट्टान गिरने से 22 साल के युवक की मौत हो गई। मंडी जिले में भारी बारिश से मंडी-जोगिंद्रनगर एनएच करीब चार घंटे ठप रहा। लाहौल स्पीति में भी नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ही सरकार ने सभी डीसी व विभागों को अलर्ट कर दिया है।