हिमाचल में इसी वर्ष खुलेगी मैडीकल यूनिवर्सिटी: परमार

Tuesday, May 22, 2018 - 10:01 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में अब इसी वर्ष मैडीकल यूनिवर्सिटी खुलेगी। सरकार ने यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने यह बात आई.जी.एम.सी. में स्टीयूमलैस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल के किस जगह पर यूनिवर्सिटी खोली जानी है। इसको लेकर फिलहाल सरकार के साथ बातचीत जारी है। जल्द ही इसे खोलने के लिए जगह को भी निश्चित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य चिकित्सा लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में बहुत महत्वपूर्ण है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश के दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण जनसंख्या को उनके घरद्वार के निकट आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। 


हमीरपुर कॉलेज में शुरू होंगी कक्षाएं 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमीरपुर में भी जल्द ही कक्षाएं शुरू होंगी। जैसे ही इस वर्ष एम.बी.बी.एस. का नया बैच बैठता है, वैसे ही हीरपुर में भी कक्षाएं शुरू होंगी। प्रदेश के नाहन व चंबा कॉलेज में पिछले साल कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं लेकिन इस बार अब हमीरपुर में कक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं तथा स्वास्थ्य सूचकांकों में देश भर में अग्रणी स्थान पर है। हालांकि अभी भी और सुधार की गुंजाइश है। गौर रहे कि देश के करीब 77 हजार चिकित्सक संयुक्त राज्य अमरीका में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनमें से कुछ चिकित्सक इस प्रतिष्ठित संस्थान से उत्तीर्ण व यहां सेवाएं भी दे चुके हैं। 

Ekta