हिमाचल में नहीं रुक रहा चोटी काटने वाले का आतंक, अब यहां दिया घटना को अंजाम

Wednesday, Aug 30, 2017 - 10:52 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल में चोटियां कटने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। चोटी कटने की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को एक ताजा मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत झनियारा के रिहालड़ी गांव में सामने आया। जहां एक लड़की के चोटी काटने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रिहालडी गांव की पायल (13 साल) अपने भाई-बहन के साथ एक कमरे में सोई थी और सुबह उठने पर उसने देखा कि उसकी चोटी कटी हुई थी। घबराई पायल ने अपने परिजनों को इसके बारे में बताया और उन्होंने पंचायत प्रधान उमा देवी सहित पुलिस को भी घटना की सूचना दी। वहीं रात के समय बरामदे की लाइट भी जली रहती है लेकिन सुबह लाइट बंद थी।


चोटी कटने की घटना से बच्ची भी सहमी  
इस तरह चोटी काटने की घटना को सुनकर उनके घर गांव के लोगों का हुजूम लग गया। पायल 9वीं कक्षा की छात्रा है और साथ लगते स्कूल में ही पढ़ती है। पायल के पिता ने बताया कि सुबह जब लडकी ने देखा तो चोटी कटी हुई थी। चोटी कटने की घटना से बच्ची भी सहमी हुई है। पंचायत प्रधान झनियारा उमा देवी ने बताया कि चोटी कटने की घटना पर पुलिस भी डेढ घंटे बाद मौके पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि जब एमएलए फोन करता है तब ही पुलिस गांव मं आती है। जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।