हिमाचल में बन रहा खास प्रोजेक्ट, चीन को देगा टक्कर

Monday, Aug 28, 2017 - 04:14 PM (IST)

मनाली (कुल्लू): हिमाचल में चीन को टक्कर देने के लिए देश का सबसे खास प्रोजेक्ट बन रहा है। अक्तूबर महीने में दिवाली के आसपास लाहौल-स्पीति जिला नए युग में प्रवेश करेगा। चंद मीटर की खुदाई का काम पूरा होते ही चीन और पाकिस्तान की सीमा तक जाने वाले मनाली-लेह मार्ग पर बनने वाली महत्वाकांक्षी रोहतांग टनल के दोनों सिरे करीब पांच सप्ताह बाद आपस में जुड़ जाएंगे। यह सुरंग लोगों के यातायात के लिए अगले साल 2018 में खुल जाएगी, लेकिन चीन के साथ युद्ध समेत आपात सेवाओं के लिए यह टनल अक्तूबर के बाद इस्तेमाल की जा सकेगी। 


इस बार लाहौल घाटी के लोगों के लिए खास है दिवाली
क्योंकि सर्दियों में बर्फबारी के दौरान मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर के न आने पर एंबुलेंस को इस टनल से आने की सुविधा अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। वहीं इस बार की दिवाली लाहौल घाटी के लोगों के लिए खास है। लोगों को बर्फबारी के चलते 6 महीने तक चलने वाली कैद से मुक्ति मिल जाएगी। इधर, रोहतांग टनल का निर्माण कर रहे बीआरओ के प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने बताया कि पहले सितंबर में टनल के दोनों सिरे जोड़ने का लक्ष्य रखा था, लेकिन किन्हीं कारणों से कुछ हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा।