हिमाचल में जुलाई से लागू होगा GST, मिलेगा फायदा

Saturday, Apr 15, 2017 - 04:23 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): पहली जुलाई गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लागू होने की तिथि लगभग तय है और इसके लागू होने से हिमाचल को फायदा होने की उम्मीद हिमाचल के आबकारी मंत्री प्रकाश चौधरी का मानना है। शिमला में आयोजित हिमाचल दिवस के कार्यक्रम के बाद पूछे जीएसटी के सवाल पर चौधरी ने कहा कि जुलाई में जीएसटी आ जाएगा। इसके आने से हिमाचल को फायदा होगा। ऐसा नहीं कि हमको कोई इसके आने से नुकसान हो अगर होगा भी तो केंद्र सरकार उसकी भरपाई करेगी। 


क्या है जीएसटी?
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) एक अप्रत्यक्ष कर यानी 'इंडायरेक्ट टैक्स' है। इसके तहत वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान टैक्स लगाया जाता है। जहां जीएसटी लागू नहीं है, वहां वस्तुओं और सेवाओं पर अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं। यानी वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स जैसे करों की जगह सिर्फ एक ही टैक्स लगेगा।