हिमाचल में जंगल की आग का कहर, बिलासपुर में जले आम के 600 पेड़

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:53 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल मेें आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आज भी कई जगह जंगल धधक रहे हैं। इस बार आग पर काबू पाने में वन विभाग नाकाम रहा है। जंगलों की आग से करोड़ों की वन संपदा का नुकसान हो चुका है। सोमवार फिर बिलासपुर जिला के कानफारा गांव में जंगल की आग ने खेतों की तरफ रुख किया और देखते ही देखते इस भयंकर आग ने आम का बगीचे को राख कर दिया। जिसमें 600 के करीब पेड़ जल गए। हालांकि आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसने सब कुछ राख कर दिया।  
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के बगीचे में आग लगी थी वह घर पर नहीं थे। लोगों ने उन्हें सूचित किया कि उनका पूरा आम का बगीचा राख हो गया है। इसके अलावा अन्य पेड़ जिनमें सागबान, खैर के पेड़ जल गए। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी जिंदगी की मेहनत पल भर में जल कर राख हो गई। ऐसे फलदार बगीचे को दोबारा तैयार  करने में वर्षों की मेहनत लगती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने मिलकर और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो आग उनके घर तक पहुंच जाती। इन बागबानों ने सरकार से मांग की है कि वह उन्हें इस प्राकृतिक आपदा का उचित मुआवजा दे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News