हिमाचल में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, अब तूफान-ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

Monday, Jun 05, 2017 - 10:34 AM (IST)

शिमला: मैदानी इलाकों के साथ-साथ सूरज की गर्मी से पहाड़ भी तपने शुरू हो गए हैं। हिमाचल के शिमला में रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। जिसके चलते ऊना का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह शिमला का तापमान भी 30.1 डिग्री तक पहुंच गया। मैदानी क्षेत्रों में लू से लोग बेहाल हैं। दिन के समय सड़कों या बाजार निकलना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि राज्य में तेज धूप खिलने से तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई। मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में तापमान में बढ़ौतरी से ठंड की चाह लिए शिमला पहुंचे लोग भी पसीने से तरबतर हो रहे हैं। 

इन जिलों में अधंड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

उल्लेखनीय है कि ऊना में अधिकतम तापमान 44.8, शिमला में 30.1, सुंदरनगर में 39.0, भुंतर में 38.2, धर्मशाला में 34.2, नाहन में 37.2, सोलन में 36.0, कांगड़ा में 42.0, हमीरपुर में 38.3, बिलासपुर में 40.3, मंडी में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 6 से 8 जून तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अधंड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश के आसार भी हैं।