हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

Wednesday, May 03, 2017 - 11:00 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में बुधवार को फिर से तूफान और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में आंधी और ओलावृष्टि होने की संभावना है। हिमाचल में बीते दिनों हुई बारिश के साथ तूफान और हिमपात से मौसम काफी ठंडा हो गया था लेकिन अब यहां तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। 


बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना
मंगलवार को भी मौसम साफ बना रहा। सुबह के समय धूप खिली रही लेकिन शाम के समय हल्के बादल छाए रहे। राज्य के मैदानी व मध्यम क्षेत्रों में तापमान में फिर से 2-3 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मौसम फिर से गर्म होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 3-4 मई से फिर सेे मौसम के मिजाज बिगड़ेंगे जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। 


4 मई तक बने रहेंगे मौसम के मिजाज
मौसम के मिजाज 4 मई तक इसी तरह बने रहेंगे। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.8, शिमला में 23.2, सोलन में 30.2, नाहन में 32.1, धर्मशाला में 29.2, सुंदरनगर में 32.7, भुंतर में 31.2, कल्पा में 19.4, हमीरपुर में 33.9, मंडी में 30.3, कांगड़ा में 32.5 और मनाली में 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।