हिमाचल हाईकोर्ट ने दिया अनुराग और HPCA को बड़ा झटका

Thursday, Apr 06, 2017 - 03:43 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): हिमाचल हाईकोर्ट ने अनुराग और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को बडा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने एचपीसीए की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें अनुराग सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर रद्द करने की गुहार लगाई गई थी। जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान इस मामले को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी गई। अनुराग और एचपीसीए के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ धर्मशाला में शिक्षा विभाग के सर्वेंट क्वार्टर को गिराने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। 


स्टेडियम परिसर में सरकारी क्वाटर गिराने के मामले में हुई थी FIR
धर्मशाला स्टेडियम परिसर में ही शिक्षा विभाग के क्वाटर हुआ करते थे। आरोप है कि उन्हें एसोसिएशन ने बिना किसी की एनओसी व अनुमति लिए गिरा दिया। जब विजिलेंस ने इसकी जांच की तो पता चला कि इसमें किसी भी तरह की एनओसी नहीं ली गई है। उसके बाद विजिलेंस ने एचपीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव गौतम ठाकुर, प्रवक्ता संजय शर्मा सहित कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।