CM जयराम का ऐलान, चीन में निर्मित सामान की खरीद नहीं करेगी हिमाचल सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 09:00 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकारी विभागों में चीन में निर्मित सामान की खरीद नहीं की जाएगी यानी राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र वोकल फॉर लोकल को तरजीह देगी। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने बुधवार को भाजपा विधायकों और वर्ष 2017 में पार्टी टिकट पर चुनाव लड़े नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से बातचीत भी की है। इस बातचीत में सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने के अलावा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा का क्रम जारी रखेगी। इसी तरह प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जिला व मंडल के अध्यक्ष भी अपने स्तर पर ऐसे लोगों से चर्चा करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर सत्ता में वापसी करेगी, जिसके लिए सभी नेताओं ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को नवम्बर तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने के निर्णय के लिए उनका आभार जताया। भाजपा विधायकों एवं वर्ष 2017 में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों से मंत्रणा के दौरान कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान सभी जिला अध्यक्ष, प्रभारी एवं मंडल के अध्यक्ष जुड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News