शिक्षा मंत्री बोले-निजी स्कूलों को लेकर कानून बनाएगी हिमाचल सरकार

Thursday, Oct 04, 2018 - 10:52 PM (IST)

श्री रेणुका जी: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसको लेकर सरकार जल्द एक कानून बनाएगी। इससे पहले केंद्र सरकार निजी स्कूलों को लेकर एक कानून बना रही है जिसके चलते फि लहाल प्रदेश सरकार ने शिक्षा अधिनियम को लेकर कानून बनाने से हाथ पीछे खींच लिए हैं। संभवतया सरकार केंद्र के शिक्षा के अधिकार अधिनियम का ही अनुसरण करेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को भर चुकी है जबकि अन्य पदों को भरने को लेकर प्रक्रिया जारी है जिसको लेकर हाईकोर्ट में शिक्षा सचिव ने एक हलफ नामा भी दिया है।

बैचवाइज शत-प्रतिशत शिक्षकों की भर्ती करेगी सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बैचवाइज शत-प्रतिशत शिक्षकों की भर्ती की जाए। पी.टी.ए. अध्यापकों को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके लिए नीति बनाने पर विचार किया जा रहा है लेकिन इसमें कानूनी दावपेंच आड़े आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री से पूछने पर कि प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में डैपुटेशन कैंसल करने के आदेश दिए थे लेकिन ये आदेश सिरमौर उपनिदेशक तक नहीं पहुंचे पर उनका कहना था कि सभी स्कूलों से डैपुटेशन कैंसल किए जाएंगे। सरकार ने स्कूलों में पहले से सरप्लस अध्यापकों का अन्य स्कूलों में स्थानांतरण किया है।

Vijay