हिमाचल सरकार ने सैकड़ों अनुबंध शिक्षकों को दिया यह तोहफा

Friday, Aug 18, 2017 - 05:20 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाईकोर्ट में दायर एक मामले पर फैसला आने के बाद अब हिमाचल सरकार ने छुट्टियों का वेतन प्राप्त करने से छूट चुके सैकड़ों शिक्षकों को एरियर देने का फैसला लिया है। साल 2003 से पहले अनुबंध पर नियुक्त इन शिक्षकों को छुट्टियों का एकमुश्त वेतन मिलेगा। इतना हीम नहीं छुट्टियों के वेतन के एरियर के अलावा इनकी पे स्केल भी रिवाइज की जाएगी। सरकार ने अनुबंध अवधि में छुट्टियों के वेतन से वंचित रहे सैकड़ों शिक्षकों को तोहफा देते हुए यह अहम फैसला किया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने अब इन शिक्षकों को एरियर और वेतनवृद्धि देने का फैसला लिया है।

सैकड़ों शिक्षक होंगे लाभान्वित 
दरअसल, उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी स्कूलों से दस दिनों के भीतर ऐसे शिक्षकों का रिकॉर्ड मांगा है। उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसार साल 2003 से पहले अनुबंध पर नियुक्त कई शिक्षकों को साल में होने वाली छुट्टियों का वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा अनुबंध काल के दौरान इन शिक्षकों को साल 1986 का प्री रिवाइज स्केल और ही दिया गया। सरकार के इस फैसले से सैकड़ों शिक्षक लाभान्वित होंगे।