हिमाचल सरकार ने PTA शिक्षकों को दिया दीवाली का तोहफा, जानिए क्या

Thursday, Oct 05, 2017 - 05:24 PM (IST)

शिमला: प्रदेश सरकार ने 1368 पी.टी.ए. शिक्षकों को दीवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने इन शिक्षकों के वित्तीय लाभ 1 जनवरी, 2015 से एरियर के साथ जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान इसमें 10 फीसदी वेतन और छुट्टियों की सैलरी को शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। हाल ही में सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह घोषणा की थी। सूत्रों की मानें तो इसके तहत एक शिक्षक का 33 महीनों का एरियर एक से सवा लाख के बीच होगा।

अब कांटै्रक्ट शिक्षकों के बराबर होगा वेतन 
सरकार ने पी.टी.ए. शिक्षकों का वेतन कांटै्रक्ट के बराबर किया है और शिक्षकों को बीते 2015 से यह लाभ दिया है। वर्ष 2015 से शिक्षकों को कांटै्रक्ट क ा 90 फीसदी वेतन मिल रहा था। इसके बाद अब उक्त  शिक्षकों को सभी लाभ कांटै्रक्ट के बराबर मिलेंगे। हालांकि अभी इनकी स्पैशल लीव का मामला लटका है। बताया जा रहा है कि सरकार उसकी अधिसूचना भी जल्द जारी करने जा रही है।