केंद्र सरकार ने नए साल पर जनता को दी बड़ी राहत

Wednesday, Jan 03, 2018 - 03:59 PM (IST)

शिमला : केंद्र सरकार ने नए साल पर राज्य की जनता को राहत दी है। दरअसल सरकार ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 5 रुपए सस्ती की है। जानकारी के मुताबिक जनवरी माह से जनता को सिर्फ घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 780 रुपए देने होंगे। लेकिन होम डिलीवरी के लिए 50 रुपए अलग से देने होंगे। इनता ही नहीं व्यावसायिक गैस सिलेंडर के लिए अब 1385 रुपए चुकाने होंगे। इसके साथ ही होम डिलीवरी के लिए 100 रुपए अलग से चुकाने होंगे।

आधार कार्ड से लिंक न कराने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की पहल योजना से जुड़ चुके घरेलू उपभोक्ताओं को 280 रुपए सब्सिडी बैंक खाते में दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड से लिंक नहीं है उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। सरकार साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर प्रदान कर रही है जबकि इससे अधिक मार्किट डर पर ही उपलब्ध हो सकेंगे।