Watch Video: रेसलिंग में हिमाचल को पहली बार मिला ब्रांज मेडल, बेटी ने बढ़ाया मान

Friday, Nov 24, 2017 - 03:19 PM (IST)

सोलन:मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल को पहली बार मैडल मिला। जिसकी शुरुआत सोलन जिला से हुई। जहां महिला पहलवान कुमारी रानी को जिला प्रशासन ने खुश होकर 51 हजार रुपए चेक देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं रानी के कोच ने उसकी प्रमोशन की पैरवी भी की। बताया जा रहा है कि यह जानकारी आज यहां उपायुक्त राकेश कंवर ने दी थी। जिला मुख्यालय पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी रानी ने इंदौर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 76 किलो ग्राम भार वर्ग में पंजाब की पहलवान कुलविन्द्र कौर को हराकर कांस्य पदक जीता था।

रानी को कांस्य पदक जीतने की बधाई
कुमारी रानी ने सोलन में कार्यरत कुश्ती के कोच विजय ठाकुर से कुश्ती की शिक्षा प्राप्त की। कुमारी रानी वर्तमान में हिमाचल पुलिस में कार्यरत है। राकेश कंवर ने कहा कि  जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को आवश्यक सहायता एवं सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। उपायुक्त ने कुमारी रानी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।