हिमाचल के युवाओं के लिए UAE में नौकरी का सुनहरा मौका! मिलेगी इतनी सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 12:25 PM (IST)

चम्बा, (काकू): विदेश में नौकरी करने के अवसर तलाश रहे हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। एच.पी.एस.ई.डी.सी. के तत्वावधान में जे.एस.डी.सी. ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में करियाना और भोजन वितरण के लिए डिलीवरी राइडर्स के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय मुद्रा में प्रतिमाह 70,000 से एक लाख रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा।

आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण के साथ अंग्रेजी का मूल ज्ञान होना अनिवार्य है। इसमें केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं और आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के शरीर पर टैटू नजर नहीं आना चाहिए। अभ्यर्थी के पास न्यूनतम एक वर्ष पुराना वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसैंस होना भी अनिवार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News