Himachal: श्री नयना देवी जी मंदिर में 25 लाख से लगेंगी फ्लड लाइटें

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:53 AM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): उत्तर भारत के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक श्री नयना देवी जी मंदिर अब और भी जगमगाएगा। मंदिर परिसर को रात के समय आकर्षक रोशनी से नहलाने वाली फ्लड लाइटिंग लगाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर न्यास प्रशासन ने इसके लिए 25 लाख रुपए के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है।

परियोजना के लिए ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही कार्य एजेंसी को आबंटित कर दिया जाएगा। पूरा काम लगभग एक माह में पूरा करने का लक्ष्य मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है।

जानकारी के अनुसार नई फ्लड लाइटिंग लगने के बाद मंदिर परिसर की सभी प्रमुख इमारतें रात के समय एक नए रूप में दिखाई देंगी। यह प्रकाश व्यवस्था न केवल मंदिर की अनूठी वास्तुकला और बाहरी डिजाइन को उभार देगी, बल्कि रात्रिकालीन सुरक्षा और दृश्यता को भी और मजबूत बनाएगी। परियोजना पूरी होते ही श्री नयना देवी जी मंदिर रात के समय इतनी मनमोहक रोशनी से दमकेगा कि उसका दृश्य गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब और टोबा क्षेत्र से भी बेहद भव्य और स्पष्ट दिखाई देगा।

राहुल कुमार, मंदिर न्यास आयुक्त एवं डी.सी., बिलासपुर का कहना है कि इससे मंदिर की पहचान और गौरव में वृद्धि होगी, वहीं धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी। मंदिर न्यास प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M