हिमाचल का पहला सोलर पावर प्रोजैक्ट बनकर तैयार

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 10:30 AM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): प्रदेश का पहला सोलर पावर प्रोजैक्ट बनकर तैयार हो गया है। जिला बिलासपुर के श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले डोलां बेहरड़ा में यह प्रोजैक्ट बन चुका है तथा अब इस प्रोजैक्ट को विधिवत उद्घाटन का इंतजार है। प्रदेश सरकार इस पावर प्रोजैक्ट का उद्घाटन लोकसभा चुनाव से पहले करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री से बातचीत हो गई है तथा इसी महीने इस सोलर पावर प्रोजैक्ट का उद्घाटन हो सकता है। पावर कार्पाेरेशन द्वारा तैयार किए गए इस सोलर पावर प्रोजैक्ट की क्षमता 5 मैगावाट है।

डोलां बेहरड़ा में बना है प्रोजैक्ट

जानकारी के अनुसार श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले बस्सी के समीप डोलां बेहरड़ा के समीप बने इस सोलर पावर प्रोजैक्ट पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च आया है। इस पावर प्रोजैक्ट में फिलहाल बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। पावर कार्पोरेशन ने इस प्रोजैक्ट को ग्रिड के साथ जोड़ा है। यहां पर तैयार हो रही बिजली ग्रिड को दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News