हिमाचल के नए DGP ने जाहिर किए अपने इरादे, बोले- न तो दबाव में रहा हूं और न रहूंगा

Wednesday, Jul 05, 2017 - 04:06 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के नए डीजीपी सोमेश गोयल ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने कहा कि 'न मैं दबाव में रहा हूं और न ही आगे रहूंगा।' कानून के मुताबिक काम होगा। उन्होंने कहा कि वन रक्षक होशियार सिंह की मौत का मामला उनके ध्यान में है और इसे लेकर विभागीय अफसरों से जानकारी लेने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे की स्थिति पर भी काबू पाया जाएगा। गोयल ने कहा कि अगर राज्य में ड्रग्स को लेकर स्थिति कंट्रौल में होती तो मुख्य सचिव को राज्य में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत न पड़ती। 


पुलिस को बनाएंगे 'पीपल फ्रैंडली' 
डीजीपी ने कहा कि पुलिस को 'पीपल फ्रैंडली' बनाया जाएगा और सर्विस डिलीवरी को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण को लेकर भी वे काम करेंगे और यह कैसे होगा इसका प्लान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक मैन पावर की बात है, इसे दूर करने को पुलिस में 1200 पदों की भर्ती की जा रही है। इससे मैन पावन की कमी काफी हद तक कम होगी।