केंद्र सरकार से हिमालयन रैजीमैंट की मांग करेगा हिमाचल

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:01 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल के लिए भारतीय सेना में हिमालयन रैजीमैंट के नाम से अलग रैजीमैंट हो तथा यह हिमाचल में खुले इसके लिए शीघ्र ही प्रदेश सरकार प्रस्ताव बनाकर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यानार्थ भेजेगी। यह जानकारी बिलासपुर के बरठीं में पहुंचे प्रदेश सैनिक कल्याण मंत्री सिंह महेंद्र ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि हिमालयन रैजीमैंट को हिमाचल में खोलने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा था जो सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। शीघ्र ही इस विषय पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिक भी सदस्य के रूप में आमंत्रित होंगे।

सेना भर्ती में हिमाचल को मांगा जाएगा विशेष कोटा

इस बैठक में प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सेना भर्ती में हिमाचल प्रदेश को विशेष कोटा मिले इसकी मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि बिना बजट के चल रहे पूर्व सैनिक कल्याण विभाग को सत्र 2019-20 में बजट का प्रावधान किए जाने की सिफारिश भी वे प्रदेश सरकार से करेंगे।

Vijay