हिमाचल क्रिकेट संघ ने मुख्यमंत्री को कोविड रिलीफ फंड में दिए 20 लाख की राशि

Thursday, Jul 09, 2020 - 01:11 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने एचपी कोविड-19 रिस्पांस फंड में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव सुमीत शर्मा के नेतृत्व में 20 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौपीं है। सुमीत ने संघ की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में भी सहयोग करने की बात दोहराई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला हमीरपुर में बाहर से वापिस आने वालों के कारण एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की सूरत में अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम नादौन का संस्थागत सेंटर होने से सरकार के प्रयासों को अधिक लाभ मिला है। 

मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर होने की स्थिति में संघ की प्रशंसा की है। सुमीत ने बताया कि संघ के निदेशक अरुण धूमल ने इस आपदा के प्रारंभ में ही मानवता के आधार और सामाजिक जिम्मेदारी को मानते हुए प्रदेश सरकार व मोदी सरकार को सहयोग करने की बात कही थी। बताते चलें कि एचपीसीए के जिला क्रिकेट संघों ने भी ज़िलाधीश के माध्यम से सहयोग किया था। उनके साथ इस शिष्टमंडल में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अवनीश परमार, प्रदेश संयुक्त सचिव अमिताभ शर्मा, शिमला जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर एवं बिलासपुर जिला क्रिकेट संघ के विशाल जगोता शामिल थे।

Edited By

prashant sharma