हिमाचल में बर्फबारी से बिछी सफेद चादर, 90 से ज्यादा सड़कें बंद, वाहनों का चलना मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 05:07 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी ने सफेद चादर बिछा दी है, जिससे करीब 100 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है।

कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला, किन्नौर, कांगड़ा व सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। ताजा बर्फबारी के कारण शीतलहर का असर भी बढ़ गया है, जिससे ठंड में वृद्धि हो गई है। शिमला शहर में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश भी हो रही है।

धर्मशाला में भी बारिश हो रही है और धौलाधार की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है। इस मौसम के कारण पीडब्ल्यूडी को अब तक 18 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण दैनिक जीवन की आपूर्ति बाधित हो गई है और सड़कों पर फिसलन होने के कारण वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 और 21 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में और अधिक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि निचले पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।

इस मौसमी बदलाव के कारण प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर बर्फबारी वाले इलाकों में।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News