शहीदों के परिवारों को हिमाचल सरकार देगी 20-20 लाख

Friday, Apr 28, 2017 - 04:07 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य के 2 जवानों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की है। बता दें कि यह घटना गत सोमवार को हुई थी। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ 74 बटालियन में संजय कुमार और सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे। यह धनराशि पालमपुर के चचियां के संजय कुमार और मंडी से नेरचौक के सुरेंद्र कुमार के परिजनों को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि हिमाचल के सीएम ने सैनिक कल्याण निधि से ये आर्थिक मदद मंजूर की है। यह शहीदों के लिए हिमाचल सरकार की ओर से नियमानुसार की गई व्यवस्था के तहत स्वीकृत की गई है।