Himachal: सीसीटीवी कैमरों से लैस हुए प्रदेश के सभी पुलिस थाने, पारदर्शिता के साथ बढ़ेगी निगरानी

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 04:52 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के बाद राज्य के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट में दायर हलफनामे के अनुसार प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि इन कैमरों की लोकेशन और रखरखाव के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण समिति (डीएलओसी) और राज्य स्तरीय निरीक्षण समिति (एसएलओसी) का गठन किया गया है। यह समितियां सुनिश्चित करेंगी कि कैमरों की कार्यप्रणाली ठीक रहे और उनकी नियमित देखरेख की जाए।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा परमवीर सिंह बनाम बलजीत सिंह मामले में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए, जिसमें कहा गया था कि सभी पुलिस थानों के प्रवेश और निकासी बिंदु, मुख्य द्वार, लॉकअप, लॉबी, शौचालय और पुलिस स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र कैमरों से कवर किए जाएं। इस फैसले का पालन करते हुए, सीसीटीवी कैमरों और उनके उपकरणों का निरीक्षण और मुरम्मत जिला और राज्य स्तरीय समितियों की जिम्मेदारी होगी।

अदालत ने कहा कि इन समितियों का पहला कार्य सीसीटीवी कैमरों की खरीद, वितरण और स्थापना करना होगा। इसके बाद इनकी निरंतर निगरानी, मुरम्मत और खराब पड़े उपकरणों की जल्दी से मुरम्मत करना भी इन समितियों की जिम्मेदारी होगी। इसके अतिरिक्त एसएलओसी को मासिक रिपोर्ट भेजनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी कैमरे का कार्यक्षेत्र सही है और मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं हो रहा है।

अदालत ने इस मामले में याचिकाकर्ता वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश मनीकटाला के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को न्यायालय के समक्ष उठाया। उनके प्रयासों से ही यह मुद्दा सरकार और न्यायपालिका के ध्यान में आया, जिससे राज्य में पुलिस थानों की सुरक्षा और पारदर्शिता में सुधार की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News