Himachal Budget: मनरेगा मजदूरों की बढ़ी दिहाड़ी, जिला परिषद और पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में भी वृद्धि
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:53 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज विधानसभा में अपना तीसरा बजट पेश कर रहे है। वित्त मंत्री के तौर पर अपने पहले बजट में उन्होंने प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए कई अहम घोषणाएँ की हैं। इस दौरान सीएम सुक्खू ने अपने बजट के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को सदन के सामने रखा।
सीएम सुक्खू खुद कार चला कर विधानसभा पहुंचे
बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने ओक ओवर से विधानसभा तक खुद अपनी ऑल्टो कार चलाकर पहुंचे, जो एक सादा और आम आदमी से जुड़ा संदेश देने के रूप में देखा गया।
जिला परिषद और पंचायत के कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में जिला परिषद के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की। अब जिला परिषद के मानदेय में 1000 रुपए की वृद्धि की जाएगी, जिससे यह 25000 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के मानदेय में 600 व सदस्य के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ौतरी की गई है।
बढ़ हुए मानदेय के तहत उपाध्यक्ष को अब 19000 रुपए,
सदस्य को 8300 रुपए,
पंचायत समिति अध्यक्ष को 12000 रुपए,
उपाध्यक्ष को 9000 रुपए,
सदस्य को 7500 रुपए
पंचायत के प्रधान को 7500 रुपए,
उपप्रधान को 5100 रुपए दिए जाएंगे।
यह कदम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय निकायों के कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
महापौर, उप महापौर और पार्षद का मानदेय भी बढ़ा
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में महापौर, उप महापौर और पार्षद के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। महापौर के मानदेय में 1 हजार रुपए , उप महापौर के मानदेय में 1 हजार रुपए और पार्षद के मानदेय में एक हजार रुपए की वृद्धि की गई है।
मनरेगा मजदूरों के लिए विशेष योजना
सीएम सुक्खू ने यह भी घोषणा की कि मनरेगा मजदूरों के लिए व्यापक योजना लागू की जाएगी। इसके तहत मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी को 20 रुपए बढ़ाकर 320 रुपए कर दिया जाएगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
कांगड़ा जिले के एयरपोर्ट का विस्तार
सीएम ने कांगड़ा जिले के एयरपोर्ट के विस्तार की योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए इसका समयबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। नए वित्तीय वर्ष में इस परियोजना पर 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, बल्ह एयरपोर्ट का मामला भी एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय उठाया जाएगा।
नादौन में वेलनेस और राफ्टिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव है। साथ ही, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर देने की योजना भी बनाई गई है। इस योजना के तहत युवाओं को फूड वैन उपलब्ध कराई जाएंगी और वैन पर सब्सिडी भी मिलेगी।
होटल निवेश और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण
हिमाचल सरकार निवेशकों को प्रदेश में आलीशान होटल बनाने के लिए आमंत्रित करेगी। इन होटलों की स्थापना के लिए एक महीने के अंदर सारी अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य में मंदिरों के सौंदर्यीकरण की योजना का ऐलान किया। मंडी शिव धाम को पूरा करने के लिए नए वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
देहरा में वेलनेस सेंटर की योजना
देहरा में एक वेलनेस सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है। इसके लिए डीपीआर (Detailed Project Report) केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। यह केंद्र प्रदेश के स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र को एक नया आयाम देने में मदद करेगा।