Himachal Budget: मुख्यमंत्री का महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान, 21 साल की हर युवती को मिलेंगे 1500, BPL परिवारों की बेटियों के लिए भी शुरू होगी योजना

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:26 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने महिलाओं ओर युवतियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने 21 साल की आयु पूरी करने वाली हर बेटी को 1500 रुपये प्रति माह देने वाली योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम "इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना" रखा गया है, जो 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू होगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा और जीवन की अन्य ज़रूरतों में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो महिलाएं दूसरों के घरों में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं, उन्हें भी 1 जून 2025 से इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत, इन महिलाओं की पात्र बेटियाँ भी 1500 रुपये प्रति माह पाने की हकदार होंगी। पंचायतों की ओर से चयनित महिलाओं को चरणवद्ध तरीके से योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसके साथ ही, बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसे "इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना" नाम दिया गया है। इस योजना के तहत, बेटी के जन्म पर 25,000 रुपये का बीमा कराया जाएगा, जिससे परिवार को किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यह योजना राज्य के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए शुरू की है, ताकि बेटियों को बेहतर शिक्षा और सुरक्षा मिले। इसके अलावा, यह योजना बेटियों के सम्मान और समाज में उनकी स्थिति को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News